आजमगढ़ : एडी बेसिक मनोज मिश्रा के गिरफ्तारी पर लगी रोक

Youth India Times
By -
1 minute read
0




सरदहा के परमा देवी स्कूल में शिक्षक भर्ती मामले में नौ पर दर्ज है मुकदमा
आजमगढ़। जनपद के शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के आए दिन कोई न कोई कारनामे चर्चा में रह रहे हैं। 12 मार्च को सिधारी थाना क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मनोज कुमार मिश्रा तत्कालीन पटल प्रभारी, पटल सहायक डिस्पैच श्रीमती परमा देवी जायसवाल बा.लि.हा. सरदहा के प्रबंधक जयकिशुन लाल गुप्ता सहित पांच सहायक अध्यापिकाएं नमिता जायसवाल, चंदा शुक्ला, उर्मिला यादव, बंदना यादव, सुमन यादव के विरूद्ध चयन समिति में प्रधानाध्यापिका सहित सम्बन्धित नामित प्रवेक्षक जनार्दन यादव तत्कालिन खण्ड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय व पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार के हस्ताक्षर डिस्पैच रजिस्टर मे छेड़छाड़ सहित अन्य कई गंभीर मामलो में मुकदमे दर्ज है जिसको लेकर हाईकोर्ट पहुंचे एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने अगली पेशी 16 अप्रैल तक रोक लगा दी है। गिरफ्तारी पर रोक कारण अधिवक्ताओं के अनिश्चित कालीन हड़ताल की वजह से याचिकाकर्ता के स्वतंत्रता के अधिकार को बंधक नहीं बनाया जाना बताया गया है। वहीं आदेश में अगली तिथि 16 अप्रैल को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के बहस में उपस्थित न होने पर अंतरिम आदेश न्यायालय के अगले आदेश के बिना भी निरस्त माना जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025