आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल के विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में लहराया परचम

Youth India Times
By -
1 minute read
0






यह हमारे विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम-गौरव अग्रवाल, प्रबंधक
आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2024 की परीक्षा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए कीर्तिमान स्थापित किए।
हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2024 की परीक्षा में जीडी ग्लोबल विद्यालय के छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 12वीं केअंतर्गत अनन्या सिंह ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सृष्टि मिश्रा कक्षा 12वीं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 11वीं के अंतर्गत प्रियांशु गुप्ता ने पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं समीर उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और श्रेयांश राय कक्षा ग्यारहवीं ने पूरे जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं वर्ग के अंतर्गत शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तरुनिका यादव ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं राज्यवर्धन श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं की छात्रा पावनी यादव ने पूरे जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय के मान प्रतिष्ठा में वृद्धि की। विद्यालय की निदेशका स्वाति अग्रवाल ने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बच्चों को बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि "यह हमारे विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम है, हमारा लक्ष्य बच्चों को एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। "
विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने बताया कि "हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा के लिए तैयार करना और उन्हें सफल बनाना है।" इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025