परिचालक कर रहा था संचालन, चालक मौके से था नदारत
आजमगढ़। आजमगढ़ परिवहन निगम परिक्षेत्र के परिसर में बसों का संचालन ड्राइवर के बजाय परिचालक कर रहे हैं जिससे हर समय बड़े हादसे की संभावना बनी रह रही है। इसकी एक बानगी शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे देखने को मिली जब ग्रामीण डिपो वाराणसी की अनुबन्धित बस परिचालक द्वारा चलाये जाने के दौरान परिसर में खड़ी एक दूसरी बस से टकरा गई और बस का शीशा टूटकर परिसर में बिखर गया। खड़ी बस में सवारी न होने की वजह से किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन इस तरह के मनमाने कार्य से कभी भी परिसर में बड़ा हादसा हो सकता है। इस विषय में जब परिचालक से बात की गयी तो उसने कहा कि ड्राइवर न होने की वजह से बस को दूसरी जगह ले जा रहे थे और दुर्घटना हो गयी। अब चालक परिचालक और परिचालक चालक के कार्य को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो कहीं न कहीं हादसे तो होंगे ही। इस विषय में आरएम मनोज कुमार बाजपेयी ने कहा कि मामले की जानकारी अभी हुई है और जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।