आजमगढ़ में आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना

Youth India Times
By -
2 minute read
0




पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप, भारी फोर्स तैनात
होली के दिन हुई थी हिंसक झड़प, धारदार हथियार से हमले का आरोप
आजमगढ़। होली के दिन जहानागंज में एक हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन एक समुदाय के लोग एकत्र होकर दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद मौके पर पीएसी व पुलिस बल तैनात रही। सीओ सदर भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए। वहीं, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते रविवार को थाने का घेराव कर दिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के बढ़हलगंज गांव में 14 मार्च को होली मनाई जा रही थी। इसी दौरान दो समुदाय के बीच झड़प हो गई। मौके पर पीएसी लगानी पड़ी। सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले का शांत करा दिए। इसके बाद दूसरे दिन हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग असलहा, चाकू व चापड़ लेकर फिर मंदिर के पास पहुंचकर दया शंकर, राजेंद्र, शोनू और रबी जायसवाल पर हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे अगली बार कोई बचेगा नहीं।
पीड़ितों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पक्ष के घरों में ही छापेमारी कर रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि शनिवार की रात करीब दो बजे पूर्व प्रधान शिवधनी जायसवाल के घर में पुलिस घुसी और उन्हें परेशान किया। इससे क्षुब्ध होकर एक समुदाय के लोगों ने रविवार को थाने का घराव कर दिया। जमकर थानाध्यक्ष के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगाए। जहानागंज में दो पक्ष जो आमने सामने रहते हैं। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। शीघ्र ही इन्हें रिमांड पर लेने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)