आजमगढ़ से दिल्ली और मुंबई के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा

Youth India Times
By -
1 minute read
0




सांसद धर्मेन्द्र यादव की मांग पर उड्डयन मंत्री ने दिया आश्वासन
आजमगढ़ में पीएम द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना को बंद करने पर उड्डयन मंत्री को घेरा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता, मुख्य सचेतक, लोक लेखा समिति के सदस्य, व सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव ने आज संसद में उड़ान योजना पर चर्चा करते हुए उड्डयन मंत्री को घेरा। उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि उड़ान स्कीम के तहत फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में जाकर आजमगढ़ एयरपोर्ट पर इस स्कीम का उद्घाटन किया था और लखनऊ के लिए एक फ्लाइट भी चलाई थी। पर कुछ ही दिनों में वह फ्लाइट बंद कर दी गई। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि आपके माध्यम से मैं मंत्री से अनुरोध करता हूं कि जिस योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया हो उसे बीच में न रोका जाए, इस बात का ख्याल उड्डयन मंत्री को और सभी मंत्रालयों को करना चाहिए। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि आजमगढ़ के लोगों का व्यापारिक और व्यावसायिक संबंध ज्यादातर मुंबई दिल्ली से रहता है। इसलिए व्यापारिक आवागमन इन दोनों शहरों से ज्यादा है। इसलिए आजमगढ़ हवाई अड्डे से देश की राजधानी दिल्ली एवं मुंबई के लिए उड़ान स्कीम शुरू की जाए। सांसद धर्मेंद्र यादव के अनुरोध पर उड्डयन मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आजमगढ़ से दोनों शहरों के लिए फ्लाइट चलाये जाने की व्यवस्था करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025