आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर में शनिवार को सभी एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के लिए टीकाकरण से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में उन बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करना था, जो किसी कारणवश अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय यादव ने टीकाकरण में हुई शिथिलता पर नाराजगी जताई और सभी एएनएम को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। डॉ. यादव ने कहा, "यदि टीकाकरण में कोई परेशानी आती है, तो संबंधित मॉनिटर को तुरंत सूचित करें, लेकिन शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित करना होगा।"
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर के अधीक्षक डॉ. एफएम सिद्दीकी, सीएमओ, बीपीएम उमाशंकर मिश्रा, बीसीपीएम कुसुम, एआरओ पृथ्वीराज यादव, डीईओ मुरलीधर यादव, एक्स-रे टेक्निशियन मनीष शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। प्रशिक्षण में सभी एएनएम को टीकाकरण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह कदम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।