रिपोर्ट : रवि प्रकाश सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कस्बा निवासी राजेश मोदनवाल (60) पुत्र विजय शंकर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे राजेश सरायमीर से अपने घर फूलपुर शनिचर बाजार जा रहे थे। आजमगढ़ - शाहगंज मार्ग पर जगदीशपुर परैया ढाबा के पास कोयला लदे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार वालों में रो रोकर बुरा हाल है। राजेश लकड़ी का कारोबार करते थे। उनके एक लड़का और दो लड़की है। बड़े लड़का और लड़की की शादी हो चुकी है।स्थानीय पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा बना शव चिकित्सीय परीक्षण के।लिए।जिला अस्पताल भेज दिया।