लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों को दाखिला मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र 2025-26 को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। खास बात यह है कि यह व्यवस्था अब स्थायी रूप से लागू कर दी गई है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत पिछले साल निर्देश था कि केवल वही बच्चे कक्षा एक में नामांकन ले सकेंगे, जिनकी आयु 1 अप्रैल को छह साल पूरी हो चुकी हो। हालांकि, इस नियम से पहली कक्षा में नामांकन में भारी कमी देखी गई। शिक्षकों की मांग और शिक्षा मंत्रालय से चर्चा के बाद पिछले साल जून में इसमें राहत दी गई थी। संशोधित आदेश में कहा गया था कि सत्र 2024-25 के लिए 31 जुलाई तक छह साल की आयु पूरी करने वाले बच्चों का नामांकन किया जा सकता है।
नए सत्र 2025-26 को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति थी, जिसे दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शुक्रवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को स्पष्ट निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि सत्र 2025-26 में कक्षा एक में उन बच्चों का दाखिला होगा, जिनकी आयु 31 जुलाई तक छह साल पूरी हो रही है। यह व्यवस्था अब स्थायी रूप से लागू रहेगी।
शिक्षकों का कहना है कि इस फैसले से नामांकन प्रक्रिया में सहूलियत होगी और नए सत्र में बच्चों के दाखिले पर सकारात्मक असर पड़ेगा। शिक्षक संगठनों ने भी इस कदम का स्वागत किया है।