आजमगढ़ : पुलिस के लिए चुनौती बनी चोरी की घटना

Youth India Times
By -
1 minute read
0





चोरों को जमी निगल गई या आसमान, थानाध्यक्ष ने कही यह बात
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर मकान में हुई चोरी की घटना का जहां राजफाश नहीं हो सका वहीं घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से घटना के पदार्फाश की मांग की है। घटना को लेकर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
आम तौर पर माना जाता है कि पुलिस चाह दे तो अपराधी को ढूढ़ ही निकालती है परंतु यहां तो अपराधियों को जमी निगल गई या आसमान जो अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मार्ग निवासी विनोद वर्मा अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए थे। इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज 1 घंटे के अंदर घर का दरवाजे का ताला तोड़कर के कमरे में दाखिल हुए और कमरे में आलमारी में रखा उनके पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान के आभूषण को समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए। जानकारी तब हुई जब सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम से पुन: घर को लौटे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सीसी फुटेज भी खंगाला। फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया था जिसे छोड़ दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार जहां दहशत में है वहीं पुलिस के लिए घटना चुनौती बनी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह का कहना है शीघ्र खुलासा होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)