आजमगढ़ : पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 






24 घंटे में खुली कलई, बहनोई भी था शामिल; तीन गिरफ्तार
आजमगढ़। आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में घर से सामान लेने गई मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सरसों के खेत में मिला। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बुधवार की शाम घटना का खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी प्रीति निषाद (07) वर्ष पुत्र विजय शनिवार को घर पर थी। वह शाम करीब पांच बजे घर से 200 मीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो पिता विजय उसकी तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली। थकहार कर पिता ने कंधरापुर थाने में गुमशुदा की दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बुधवार की सुबह शौच के लिए गई एक लड़की ने सरसो के खेत में प्रीति का शव देखा। उसके शोर मचाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। विजय ने इसकी सूचना थाने पर दी।
सूचना मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मासूम दो भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। विजय ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज उसकी पत्नी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मां के अंबेडकर नगर चली गई थी। प्रीति उसके पास ही थी। वहीं, बुधवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में पिता को ही दोषी बताते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इस मामले में मासूम के पिता विजय प्रताप, अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सेवक निषाद और कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी जनई यादव को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर की मामले का खुलासा कर दिया गया है। पिता ने ही पुत्री की हत्या की गई थी। इस मामले में पिता सहित उसके दो सहयोगियों गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)