राज्यसभा से निलंबित एवं समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने की मांग
आजमगढ़। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह के आवास उकरौड़ा पर एक आपात बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, कुँवर हरबंश सिंह के आवाहन पर लालजी लाल सुमन सदस्य राज्यसभा (सपा सांसद) द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा को गद्दार कहने और अभद्र टिप्पणी करने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया। बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम मंगलवार को विक्रम बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा उप्र के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराहे पर लालजी लाल सुमन सपा सांसद राज्यसभा का पुतला फूंका गया। उनके बयान पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए उन्हे राज्यसभा से हमेशा के लिए निलंबित करने तथा समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने की मॉग की गयी। ऐसा न करने पर आन्दोलन पूरे देश मे तेज किया जायेगा। मौके पर पंकज सिंह (शिक्षक नेता), राजेश सिंह भोला एडवोकेट, भूपेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, रिंकू सिंह, सुमन सिंह, समर सिंह, विपिन सिंह पालीवाल, दीपू सिंह, सूरज सिंह, अंकित सिंह, आशुतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।