रोजेदार युवक को बदमाशों ने मारी नौ गोलियां

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





सुबह 3.30 बजे बाइक से आए बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जनपद के रोरावर थाना अंतर्गत शाहजमाल के तेलीपाड़ा में एक रोजेदार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय आरिश पुत्र राशिद रोजा रखे हुए था। 14 मार्च की सुबह 3.30 बजे कुछ युवक बाइक पर आए और आरिश पर एक के बाद एक आठ-नौ गोलियां चला दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के हमलावर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक आरिश तीन बेटों में बड़ा था। बेटे की हत्या से परिवार में मातम छा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)