यह उपलब्धि उनके अनुसंधान कौशल, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है: चेयरमैन, डॉ. पियूष यादव
आजमगढ़। लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, समेंदा, आजमगढ़ के छात्रों ने IIT-BHU में आयोजित Spirit-2025 कांफ्रेंस में अपने उत्कृष्ट शोध कार्यों और वैज्ञानिक सोच का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में संस्थान के डीन, डॉ अभय प्रताप यादव को कैंपस एंबेसेडर के रूप में नामित किया गया। साथ ही, उन्हें साइंटिफिक पोस्टर्स के इवेल्यूएटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई, जिसके अंतर्गत उन्होंने विभिन्न शोध प्रस्तुतियों का आकलन कर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
संस्थान के वरिष्ठ अध्यापक अभिषेक एवं सुयोग के नेतृत्व में B. Pharm के 10 छात्रों ने इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने अपने वैज्ञानिक शोध कार्यों को पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जहां उन्हें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों से आए विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों से सराहना मिली। छात्रों ने फार्मास्युटिकल साइंसेज, मेडिसिन और बायोटेक्नोलॉजी से संबंधित नवीनतम अनुसंधानों पर अपने विचार साझा किए और अन्य शोधकर्ताओं से महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की। अभिषेक को SPIRIT 2025 (IIT-BHU, वाराणसी) में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया।
संस्थान की डायरेक्टर, डॉ. सुमन ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि "यह न केवल संस्थान बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है" उन्होंने यह भी कहा कि "ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म छात्रों को शोध और नवाचार के प्रति प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है l"
संस्थान के चेयरमैन, डॉ. पियूष यादव ने छात्रों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि "यह उपलब्धि उनके अनुसंधान कौशल, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है" उन्होंने कहा कि "इस तरह के शैक्षणिक मंच छात्रों को न केवल अपने शोध को प्रदर्शित करने, बल्कि अन्य विशेषज्ञों से सीखने और अपने कौशल को निखारने का भी अवसर प्रदान करते हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को हार्दिक बधाई।