आजमगढ़ : खुल गई कुछ पुलिसवालों की....मुस्कुराएं बड़े कप्तान

Youth India Times
By -
2 minute read
0




भौजाई की भाव-भंगिमा में शरमाएं शहर कोतवाल, थानेदारों ने काटी मस्ती
मण्डल प्रमुखों के बीच भावी प्रमुख ने मातहतों संग मनाई जमकर होली
हमेशा याद रखें : बुरा न मानो होली है
आजमगढ़। जनपद में होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जिले सहित आजमगढ़ मण्डल में पुलिस ने त्यौहार को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बीच एक परम्परा जो शदियों से चली आ रही है वह है पुलिसवालों की होली, जो होली के एक दिन बाद होती है और पूरा पुलिस महकमा झूूमकर होली मनाता है। इस बीच पुलिस महकमे के बीच मनाई गई होली की मस्ती छनकर धीरे-धीरे बाहर आ रही है (जो कि एक मजाक है-बुरा न मानो होली है)। होली की मस्ती के दौरान कुछ पुलिसवालों की.....खुल कर नीचे आ गई, मौके पर मौजूद बड़े कप्तान पूर्ववत की तरह अपनी मन्द मुस्कान के साथ खुलकर मुस्कुराते हुए नजर आये। शहर कोतवाल भौजाई की भाव भंगिमा में शरमाते हुए नजर आयें, फिलहाल यह दृश्य देखना किसी को नसीब नहीं हुआ। जनपद के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने इस खबर (होली पर मजाक) को जब सुना तो खूब मस्ती काटी। दो मण्डल प्रमुखों के बीच भावी प्रमुख ने जमकर होली मनाई। सबसे बड़ी बात यह रही है कि पुलिस महकमे की इस होली की मस्ती के बीच अभी कहीं से कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर जनपद के पूर्व कप्तान का कमर हिलाऊ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो जनपद में चटकारे लेकर देखा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने इस मामले में जनपद को निराश कर दिया। कुछ पलों के लिए पुलिस महकमे की होली में भी जैसे फ्लैग मार्च जैसी भाव भंगिमा भी देखने को मिली। बताते चलें कि पुलिस प्रशासन का होली का उपरोक्त विवरण होली में मस्ती का रंग घोरने के लिए है, हकीकत तो हर कोई जानता ही है क्योंकि बुरा न मानो होली है की भी परम्परा है।
विशेष बात यह है कि होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरान्त आज आजमगढ़ पुलिस द्वारा होली खेली गयी। मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी गयी। आज 15 मार्च को को होली पर्व के दूसरे दिन पुलिस लाइन में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, जिलाधिकारी आजमगढ़, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा एक दूसरे पर फूलों की बारिश कर एवं अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)