आजमगढ़ : 13.54 करोड़ की लागत से किया गया विभिन्न धार्मिक स्थलों में पर्यटन विकास कार्य-डीएम

Youth India Times
By -
1 minute read
0








आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि आजमगढ़ में पर्यटन विभाग की वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत धनराशि रू0 208.88 लाख की लागत से मोहम्मदपुरा में रानीपुर मॉ अगवानी स्थान का पर्यटन विकास कार्य, रू0 232.17 लाख की लागत से कप्तानगंज स्थित जेहरा पिपरी स्थित पंचदेव मंदिर के प्रांगण का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा पर्यटन विकास का कार्य, रू0 100.92 लाख की लागत से विकास खण्ड तरवां, ग्राम सभा मानपुर स्थित प्राचीन पौहारी बाबा स्थल का पर्यटन विकास का कार्य, रू0 198.77 लाख की लागत से गूजरपार शिव मंदिर पर पर्यटन विकास का कार्य, रू0 134.26 लाख की लागत से कालिका मंदिर जमीन हरखोरी का सौन्दर्यीकरण का कार्य, रू0 93.49 लाख की लागत से मुबारकपुर सोफी कुटी में स्थित हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत धनराशि रू0 99 लाख की लागत से श्री प्रथम देव स्थान बहरा देव बाबा गौरा भदानपुर का पर्यटन विकास कार्य, रू0 83.77 लाख की लागत से महराजगंज में स्थित भैरोबाबा का पर्यटन विकास का कार्य, रू0 74.89 लाख की लागत से मिश्रपुर में स्थित रामजानकी मंदिर का पर्यटन विकास, रू0 58.35 लाख की लागत से विधान सभा फूलपुर पवई में दुवार्सा ऋषि आश्रम का पर्यटन विकास एवं रू0 70 लाख की लागत से ब्रम्हलीन संत परमहंस बाबा ग्राम धन्नीपुर, पो0 सिंधपुर बांसगांव का पर्यटन विकास का कार्य कराया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)