पत्नी की लाश के साथ 6 घंटे तक था आरोपी

Youth India Times
By -
2 minute read
0







बाजार से लाया चाकू, फिर...; फोन पर नेहा की चीख सुन रहा था पहला पति
बलिया। बलिया शहर के लॉज में पत्नी नेहा की गुस्से में गला दबाकर हत्या के बाद जमील दरवाजा को लॉक कर बाजार से चाकू खरीद कर लाया। उसके बाद आत्महत्या के लिए खुद की कलाई काट ली। इस दौरान मृत पत्नी के शव के साथ करीब छह घंटे रहा। अगर पुलिस थोड़ी देर बाद पहुंची होती तो शायद उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया होता। पुलिस ने जमील को पत्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है।
गाजीपुर कोतवाली निवासी नेहा परवीन की पहली शादी की बात छुपाकर जमील से 18 मार्च को शहर के बड़ी मस्जिद में निकाह किया था। दो दिन बाद 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज की। उसके बाद जमील पत्नी नेहा को मायका में छोड़ आया।
फिर 21 फरवरी को विदाई कराने पहुंचा, बहनों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस को लेकर विदाई कराया। जमील ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो परिजनों ने नेहा के शरीर पर सफेद दाग देख कर रखने से इंकार कर दिया।
दोस्तों के सहयोग से लाॅज में कमरा लेकर रहने लगा। दो दिन बीतने के बाद पास का पैसा खत्म होने पर परिजनों द्वारा रखने से इंकार करने पर नेहा घर जाने की जिद्द करने लगी। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी।
घटना के पूर्व नेहा ने पूर्व पति हामीद को फोन कर स्पीकर ऑन कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। जमील नेहा को मारने-पीटने लगा, जिसका विरोध हामिद के करने पर और उग्र हो कर गला दबाने लगा।
दूसरी तरफ, हामिद काॅल रिकाॅर्ड कर रहा था। पत्नी की मौत पर पति जमील दरवाजा लॉक कर कुछ देर तक बालकनी में घूमने के बाद बाजार जाकर चाकू खरीद कर लाया। करीब छह घंटे तक मृतक पत्नी के साथ कमरे में रहने के बाद खुद की आत्महत्या के लिए कलाई काट कर नेहा के बगल में लेट गया।
मृतका की बड़ी बहन आफरीन ने शिकायत दी कि उसकी छोटी बहन नेहा परवीन, जिसकी शादी हामिद निवासी घनी थाना सोहावल गाजीपुर के साथ हुई थी। इसी बीच, नेहा को जमील अहमद निवासी जेपी नगर किसी बहाने से लॉज में बुला उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने जमील पर संबंधित मुकदमा में गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)