बस्ती। जिले की पुलिस ने मड़वा नगर टोल प्लाजा के पास एक संदिग्ध मकान में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग हैरान रह गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 9 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। सभी आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, रैकेट के मुख्य सरगना की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।