आजमगढ़ : यात्री को निर्धारित स्थान से पहले उतारना कंडक्टर को पड़ा महंगा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 

सांकेतिक फोटो 





यात्री की शिकायत पर काटा गया वेतन, बर्खास्तगी की चेतावनी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के डा. अंबेडकर डिपो में तैनात एक आउटसोर्स बस कंडक्टर शिवम मिश्रा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एक यात्री की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें कंडक्टर पर दुर्व्यवहार और बस को निर्धारित स्टॉप से पहले रोकने का आरोप लगाया गया था।
शिकायतकर्ता विवेक तिवारी निवासी भोपालपुर गोसाई की बाजार, ग्राम पंचायत अहिरौली, ब्लॉक-ठेकमा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 26 मार्च को शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता विनोद कुमार तिवारी रोडवेज बस में टिकट लेकर गोसाई की बाजार जा रहे थे। आरोप है कि कंडक्टर ने उनके पिता के साथ दुर्व्यवहार किया और गोसाई की बाजार से लगभग 1.5 किलोमीटर पहले बाइपास पर उन्हें उतार दिया, जबकि उन्होंने बार-बार बस को बाजार के अंदर ले जाने का अनुरोध किया था। इससे वृद्ध यात्री को काफी असुविधा हुई।
जांच के बाद डा. अंबेडकर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिवम मिश्रा को दोषी ठहराते हुए उनके वेतन से 300 रुपये की कटौती का दंड सुनाया। साथ ही उन्हें भविष्य में बस को निर्धारित स्टॉपेज से संचालित करने की कठोर चेतावनी दी गई। आदेश में कहा गया कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत दोबारा मिली, तो बिना कारण बताए उनके खिलाफ सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और उनकी आउटसोर्स परिचालक सूची से संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)