हम विशेष तकनीकी और अनुभवी शिक्षकों के जरिए बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेंगे-देवेन्द्र प्रताप सिंह, डायरेक्टर
आजमगढ़। जनपद में छात्रों के बेहतर भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मोशन (मेडिकल आईआईटी-जेईई) फाउंडेशन की नई शाखा का उद्घाटन मुकेरीगंज के पॉलिटेक्निक चौराहे पर जेएस सिटी सेंटर के प्रथम तल पर हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने कहा कि मोशन शिक्षण संस्था जनपद की छात्राओं के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अभिभावकों को अब अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए अन्य जिलों या प्रदेशों में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आजमगढ़ जैसे जिले में भी लखनऊ, कोटा से बेहतर आईआईटी और जेईई के साथ मेडिकल तैयारी के लिए छात्रों को सुविधा मिलेगी। मोशन के नई शाखा का जनपद में शुभारम्भ होने से उन छात्रों को भी आसानी से अच्छी कोचिंग की सुविधा मिल पायेगी जो अपनी आर्थिक मजबूरियों के वजह से कोटा, लखनऊ जैसे बड़े शहर नहीं पहुंच पाते हैं। जनपद में मेडिकल, आईआईटी, जेईई के प्रति रूझान रखने वाले छात्रों के लिए मोशन एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि एसकेडी ग्रुप आॅफ एजुकेशन के डायरेक्टर विजय बहादुर सिंह, मोशन के डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह और ट्रस्टी वरुणेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। मोशन के डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संस्था जनपद के छात्रों को कोटा जैसी उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करेगी, जिससे वे बड़े खर्च और कोटा जाने की जरूरत से बच सकेंगे। उन्होंने आधुनिक शिक्षण तकनीकों और अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से बेहतर परिणाम देने का भरोसा जताया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक मौजूद रहे।