आजमगढ़ : भाजयुमो जिलाध्यक्ष का घर गिराने बुलडोजर के साथ पहुंची राजस्व टीम

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 






जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा नेता मौके पर पहुंचे, जमकर हुआ हंगामा
राजस्व टीम ने कहा ग्राम समाज की जमीन पर बना है यह मकान
आजमगढ़। जिले के नीबी बेलइसा में बुधवार शाम उस समय सियासी हलचल तेज हो गई, जब राजस्व विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष निखिल राय के घर को गिराने पहुंची। राजस्व विभाग का दावा था कि निखिल का घर ग्राम समाज की जमीन पर बना है, जबकि भाजपा नेताओं का कहना था कि मकान निखिल की निजी भूमिधरी जमीन पर है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
विवाद की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे। ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि दिन में इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से बात हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सदर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंच गए। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर के पार्टी नेतृत्व के साथ-साथ उच्च अधिकारियों से भी की है।
इससे पहले बुधवार को दिन में भाजयुमो ने सदर एसडीएम के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया था। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में निखिल राय और अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी की और प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान निखिल राय ने अनोखे अंदाज में अपनी शर्ट उतारकर विरोध जताया। उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि सदर एसडीएम ने न केवल कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उन्हें धमकी भी दी।
निखिल राय ने बताया कि उन्होंने एसडीएम की कार्यशैली पर सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी, जिसके बाद एसडीएम ने व्यक्तिगत रंजिश के तहत उनके नीबी स्थित युवा मोर्चा कार्यालय पर अधिकारियों को भेजकर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की। निखिल ने कहा, "यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है।"
इस घटना ने जिले में सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही है। दूसरी ओर, राजस्व विभाग अपनी कार्रवाई को नियमों के तहत बता रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)