बस्ती से दूर किसी अन्य स्थान पर खोले जाने की मांग
पुलिस बल के साथ-साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खिल्लूपुर बाजार में शराब ठेके को बस्ती के अंदर खोले जाने के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब बाजार में पहले से संचालित देसी मदिरा की दुकान को मकान मालिक ने हटवा दिया और नए टेंडर के जरिए शंकर यादव के नाम से शराब ठेका आवंटित हुआ। मंगलवार को बस्ती के अंदर इस ठेके का उद्घाटन होने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।
सुबह से ही महिलाएं और पुरुष ठेके के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और इसे बस्ती से बाहर ले जाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब ठेके पर कोई समय-सीमा या प्रतिबंध नहीं है, जिसके चलते दिनभर शराबियों का तांडव चलता रहता है। इससे स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं और महिलाओं को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है। ठेके के आसपास इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और प्राइमरी विद्यालय भी स्थित हैं, जिससे ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराबियों के उत्पात से इलाके का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शराब ठेके को बस्ती से दूर किसी अन्य स्थान पर खोला जाए। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।