पीड़ित परिवार पहुंचा डीआईजी दरबार, आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बर्जला गांगेपुर गांव में एक गरीब परिवार ने गांव के दबंग चन्द्रभूषण उर्फ सुबाष राय के खिलाफ पुलिस उपमहानिरीक्षक को लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ता राजकुमारी पत्नी राधेश्याम गौड़ ने आरोप लगाया है कि सुबाष राय गांव के गरीब लोगों को आपस में लड़वाकर परेशान करते हैं और अपनी दबंगई से सभी को डर में रखते हैं।
राजकुमारी ने बताया कि सुबाष राय अपने नौकरों, जो छोटी जाति के हैं, को उकसाकर झगड़े करवाते हैं और फिर खुद विरोधियों की पैरवी करते हैं। जो उनकी बात नहीं मानता, उसे तरह-तरह से परेशान किया जाता है। इसी कड़ी में बीते 6 मार्च को शाम करीब 3 बजे सुबाष राय के नौकर रामप्यारे, अजय, अभिषेक, शारदा और अंकिता उनके घर पर आए। उस वक्त राजकुमारी की बेटी अहाते में खर-पतवार जला रही थी। आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर मारने की कोशिश की। बेटी के शोर मचाने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। धमकी में कहा गया कि राजकुमारी के भाई मनोज की शादी में घर लूट लिया जाएगा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।
शिकायत में यह भी कहा गया कि सुबाष राय ने चोरी की बिजली से नंगातार खिंचवाकर परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची है। साथ ही, उनके दरवाजे पर खर-पतवार रखवाकर धमकी दी कि विरोध करने पर पूरे परिवार को मारा-पीटा जाएगा। घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
राजकुमारी ने बताया कि इसकी सूचना थाने और उच्च अधिकारियों को दी गई थी। 15 मार्च 2025 को क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर नीलमणि सिंह जांच के लिए आए, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी हमलावरों ने मारने की धमकी दी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार को डर है कि मनोज की शादी में सुबाष राय और उसके गुर्गे बड़ा कांड कर सकते हैं, क्योंकि पहले भी वह शादी में विघ्न डाल चुके हैं।
परिवार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस की लापरवाही से कोई बड़ी घटना हुई तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। डीआईजी के आदेश पर जीयनपुर पुलिस में चंद्रभूषण उर्फ सुभाष पुत्र केशव, रामप्यारे पुत्र भगवत, अजय, अभिषेक, शारदा, अंकित पुत्री व पुत्रगण राम प्यारे निवासी बर्जला गांगेपुर थाना जीयनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।