एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़। जिले के सरायमीर निवासी मुहम्मद सालिम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलामी का पूरा निवासी शब्बू पुत्र जाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, अमानत में खयानत और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत के अनुसार, सालिम ने शब्बू पर विदेश भेजने के नाम पर ऑफिस खोलने का झांसा देकर 6 लाख 32 हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। मुहम्मद सालिम ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में शब्बू के साथ आपसी समझौते के तहत ऑफिस खोलने और लाभ आधा-आधा बांटने की बात हुई थी। इसके लिए सालिम ने 2016 से 2019 तक शब्बू को 6 लाख 32 हजार रुपये दिए, जिसमें शब्बू ने मात्र 32 हजार रुपये वापस किए। सालिम का आरोप है कि शब्बू ने न तो ऑफिस खोला और न ही कोई लाभांश दिया। जब 6 लाख रुपये वापस मांगे गए, तो शब्बू टालमटोल करने लगा और 2019 में बिना बताए विदेश भाग गया। सालिम ने आगे बताया कि शब्बू ने मैसेज के जरिए रुपये लौटाने का वादा किया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया। 1 फरवरी 2025 को पहाड़पुर चौकी पर शिकायत के बाद भी शब्बू ने रुपये देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज व धमकी दी। सालिम ने शब्बू को ठग प्रवृत्ति का व्यक्ति बताते हुए कहा कि उसने पहले भी ऐसी घटनाएं की हैं, जिसका एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। प्रार्थना पत्र के साथ सालिम ने मैसेज की प्रति, वॉयस रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव और समाचार पत्र की कटिंग संलग्न की है। पुलिस ने शब्बू के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, अमानत में खयानत और धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार शाह ने पुष्टि की कि उनके द्वारा मामला पंजीकृत किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।