आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त और टाइल्स ठेकेदार राकेश कुमार (27) को घर बुलाकर परिवार के साथ मिलकर कुदाल से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी दोस्त शैलेश समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेश को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसा गांव निवासी राकेश कुमार टाइल्स लगाने का काम करता था। उसकी दोस्ती आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश से थी। दोनों की एक ही युवती से बातचीत चल रही थी, जिसे लेकर शैलेश नाराज था। इसी रंजिश में शैलेश ने हत्या की साजिश रची। सोमवार शाम शैलेश ने राकेश को टाइल्स लगाने के बहाने अपने घर बुलाया। देर रात तक राकेश घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी हिना ने फोन किया, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।
मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शैलेश के घर की तलाशी ली। वहां एक कमरे में राकेश का शव मिला, जिसका सिर कुदाल से कुचला गया था। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया और शव को कब्जे में लिया।
राकेश के पिता रामदुलारे ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर शैलेश, उसके भाई, मां और दो बहनों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीना के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शैलेश और राकेश एक ही युवती से बात करते थे, जिसके चलते शैलेश ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी शैलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।