आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदवा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकले 55 वर्षीय सीता राम गोंड की पोखरे के पास दलदल में धंसने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, जमीन नंदवा गांव निवासी सीता राम गोंड, पुत्र स्व. सहथी गोंड, शुक्रवार सुबह रोज की तरह घर से निकले थे। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब 9:30 बजे परिजन घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पोखरे के पास पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि सीता राम का सिर दलदल में धंसा हुआ था और उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अतरौलिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक दो पुत्रों के पिता थे।