आजमगढ़ : पिछड़ों, दलितों को आरक्षण न मिले इसके लिए भाजपा सरकारी संस्थाओं को बेच रही है-धर्मेन्द्र यादव

Youth India Times
By -
1 minute read
0








सपा कार्यालय में सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बीपी मण्डल की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बीपी मंडल की पुण्यतिथि उनके चित्र पर आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीपी मंडल बिहार के मुख्यमंत्री रहे देश में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद संविधान में अनुच्छेद 340 में पिछड़ों के आरक्षण के आधार पर उनके नेतृत्व में मंडल आयोग का गठन हुआ था। उन्होंने पूरे देश में घूम-घूम कर पिछड़ी जातियों का अध्ययन कर 52 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हुआ। उस समय पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार न मिले, जनता पार्टी व भाजपा ने जनता पार्टी की सरकार गिरा दिया और विरोध में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में कमंडल यात्रा लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर आरक्षण लागू होने से रोका गया। भाजपा पिछड़ों, दलितों को आरक्षण न मिले इसके लिए सरकारी संस्थाओं को बेच रही है जिससे प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण के प्रमाण को रोक कर उन्हें नौकरियां से वंचित किया जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता-जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे यादव, ओमप्रकाश राय, जयराम सिंह पटेल, जीएस प्रियदर्शी, अजीत कुमार राव,पूर्व प्रमुख- सुशील आनंद, संतोष कुमार गौतम, रामजीत यादव एडवोकेट, संदीप यादव, अब्दुल्ला, राजेश यादव,गौरव यादव,विवेक सिंह, मेराज अहमद,राम समुझ राम, राम सूरत राम, लालचंद मास्टर, दुर्गेश यादव, अनुराग यादव, आशुतोष चौधरी, पन्ना मौर्य, डॉ अजय, हंसराज, संदीप रजत सेठ,बाबूराम, डॉ अनीता,अरविंद कुमार, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)