वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची पत्नी, आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
आजमगढ़। शहर के प्रतिष्ठित डा० पंकज राय की पत्नी मीनाक्षी राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके द्वारा अपने घर में लगे एसी को रिपेयर करवाने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया गया, जिसके द्वारा एसी को ठीक किया गया लेकिन एसी चालू करने पर वह ठंडा नहीं कर रही थी, अन्य मिस्त्री के बुलाने पर उसके द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई कि मिस्त्री ने उस एसी के महंगे पार्ट्स चुरा लिये है, जिससे ऐसी ठंडा नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए मीनाक्षी राय पत्नी डा० पंकज राय निवासी मकान नं० 405 लोटस गार्डेन नरौली ने बताया कि वह अपने घर में लगी एसी को विगत दो वर्षों से विक्रम विश्वकर्मा से कराती थी इस बार भी वह अपने घर में लगे सभी एसी की सर्विस के लिए विक्रम विश्वकर्मा को फोन करके बुलाया। विक्रम विश्वकर्मा ने उनके घर में लगी सभी एसी की सर्विस किया और अपनी मजदूरी लेकर चला गया। जब मेरे द्वारा एसी चालू किया गया तो उक्त एसी ठंडा नहीं कर रही थी। जब मैंने एसी मिस्त्री विक्रम विश्वकर्मा को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। मैंने दूसरे मिस्त्री को बुलाकर तो उसने एसी को चेक कर बताया कि ऐसी में लगे कुछ महंगे पार्ट निकाल लिये गये हैं जिसके चलते एसी ठंडा नहीं कर रही है, जब मैंने बाजार में उक्त पार्ट्स की कीमत की जानकारी की तो उसकी कीमत लगभग 80 हजार के करीब बताई गई। मेरे द्वारा पुन: विक्रम विश्वकर्मा को फोन किया गया तो उसने फोन उठाया, एसी के पाटर््स चोरी के बारे में जब उससे पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा धमकी दी गयी। इस मामले में सिधारी थाने में शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिधारी थाना पुलिस विक्रम विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी।