उप्र में हैवानियत! चलती कार में दो बहनों के साथ हैवानियत, एक की मौत

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 







पांच किमी तक पीटा-चाकू मारा, मुंह दुपट्टे से कसा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात तीन युवकों ने चलती कार में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपितों ने उनका मुंह दुपट्टे से कस दिया और शोर मचाने पर चाकू से हमला किया। करीब पांच किलोमीटर तक पीड़िताओं को पीटते रहे। रमदासपुर के पास खींचतान के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रैंप से टकरा गई और पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद तीनों आरोपित कार छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता के पति की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में तीन आरोपितों सुधांशु, अजय और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता के पति, जो एक कुरियर कंपनी में काम करते हैं, ने बताया कि रमदासपुर निवासी सुधांशु ने गुरुवार रात 12:30 बजे उनकी पत्नी को फोन कर हल्दी की रस्म के लिए मेंहदी लगाने बुलाया। सुधांशु ने दावा किया कि रात में ही हल्दी लगाने की लग्न है। पीड़िता 13 अप्रैल को सुधांशु के तिलक समारोह में भी मेंहदी लगाने गई थी, इसलिए वह राजी हो गई। देर रात सुधांशु की स्विफ्ट कार से अजय, विकास और आदर्श उनके घर पहुंचे। पीड़िता अपनी चचेरी बहन को साथ लेकर कार में बैठ गई।
आरोप है कि घर से कुछ दूर जाने के बाद आरोपितों ने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उनके कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखने पर उनका मुंह दुपट्टे से बांध दिया और चाकू से हमला किया। करीब पांच किलोमीटर तक दोनों को पीटते रहे। रमदासपुर पहुंचते ही खींचतान में कार अनियंत्रित होकर रैंप से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले।
घायल चचेरी बहन ने देर रात तीन बजे अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिवार और ग्रामीणों ने दोनों को कार से निकालकर सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया। चचेरी बहन का इलाज चल रहा है।
पीड़िता के पति का आरोप है कि उनकी पत्नी की हत्या साजिश के तहत की गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार में तीन वर्ष का बेटा भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)