घायल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र में पत्नी से पड़ोसी के बातचीत करने के मामले में मना करने पर पड़ोसी गुलाब ने केशव को शनिवार की सुबह मारपीट के दौरान चाकू मार दिया। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा तो केशव की तहरीर पर गुलाब के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है। वैसे लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है लेकिन थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि बात करने की बात को लेकर आपस में मारपीट के दौरान आरोपी द्वारा चाकू मार दिया गया।