होटल के अंदर मुंह बांधे जोड़े सीसीटीवी कैमरों में हुए कैद

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 







वीडियो ने खोल दिया देह व्यापार का राज
गोरखपुर। गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। होटल के अंदर मुंह बांधे जोड़े सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। होटल के कुछ वीडियो वायरल होने पर अब एसडीएम ने जांच करने वाली टीम के साथ सोमवार को बैठक बुलाई है। हालांकि ‘यूथ इंडिया टाईम्स’ इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के आधार और जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की तैयारी है।
दरअसल, ग्रामीणों की शिकायत और 21 अप्रैल को पुलिस की रेड के बाद एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह ने नायब तहसीलदार जीवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में चार सदस्य टीम गठित कर 24 अप्रैल को होटल की जांच कराई थी। पूछताछ में होटल संचालकों से जब टीम ने सीसीटीवी फुटेज मांगी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज डिलीट होने की बात कही थी।
जबकि शनिवार को होटल के भीaतर की 21 अप्रैल की फुटेज वायरल हुई है। इस फुटेज में एक महिला जो (पूर्व में जिला पंचायत सदस्य थी) और एक बालक काउंटर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं मुंह बांधे जोड़े कमरों से बाहर भीतर निकलते और काउंटर पर पैसा पकड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं काउंटर पर बैठी महिला काउंटर संभालने वाले बालक से पैसे लेते नजर आ रही है। देह व्‍यापार को लेकर संबंधित होटल की देहात क्षेत्र में बदनामी हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इस होटल के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों गोरखपुर के एक हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसके बाद जिले के कई होटलों में छापेमारी और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। दो जनवरी को रामगढताल थाने में एक किशोरी के गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया था।
पुलिस ने उस मामले की जांच शुरू की तो कई और मामले भी पता चले। शाहपुर थाने में 10 जनवरी को गोरखपुर के कैंपियरगंज की किशोरी और 13 जनवरी को देवरिया की किशोरी ने रेप का केस दर्ज कराया था। इन मामलों की जांच में देह व्‍यापार में लिप्‍त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)