आजमगढ़ : एक तरफ भाजपा नेता दूसरी तरफ चार थानों की फोर्स

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 







नोटिस के बावजूद नतमस्तक हुई राजस्व टीम, बैरंग वापस लौटी
खत्म होने का नाम नहीं ले रही एसडीएम और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच की रार
आजमगढ़। सदर तहसील में बुधवार की सुबह एसडीएम सुनील कुमार धनवंता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय के बीच हुई रार डीएम को ज्ञापन देने के बाद भी खत्म नहीं हो पाई, शाम होते ही एक बार फिर नायब तहसीलदार के नोटिस चस्पा करने से मामले ने तूल पकड़ लिया। जानकारी होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह सहित कई नेता मौके पर पहुंचे। इस दौरान राजस्थान टीम और भाजपा नेता आमने-सामने आ गए। भाजपा नेता ने राजस्व टीम पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। राजस्व टीम बिना कार्रवाई के ही वापस हो गई।
बताते चलें कि बुधवार की दोपहर नवीन परती की भूमि को बदलवाने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल राय और एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर निखिल राय ने कपड़ा उतार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होने पर डीएम ने उन्हें कार्यालय बुलाया और ज्ञापन लेकर मामले को शांत कराया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शाम को लगभग सात बजे के करीब नायब तहसीलदार नोटिस लेकर पहुंचे और निखिल राय के कार्यालय पर चस्पा कर दिया। इस दौरान चार थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची थी। इसकी जानकारी होते ही भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता निखिल राय के नीबी स्थित कार्यालय पर पहुंच गए। इसके बाद टीम बिना किसी कार्रवाई के वापस हो गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि एसडीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति यह रवैया उचित नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता हुई है। जरूर कोई न कोई कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)