लखनऊ। लखनऊ में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिनेश कुमार गिरि ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। दिनेश ने लाईसेंसी असलहे से सिर में गोली मारी। दिनेश का शव जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर छह के पास मिला। आत्महत्या से पहले दिनेश ने मोबाइल फोन तोड़ दिया था। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस को मौके से सिपाही की पिस्टल मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।