विद्यार्थियों ने औद्योगिक कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन से संबंधित विविध पक्षों का किया अवलोकन
आजमगढ़। कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में शनिवार को राब्ता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता सैयद सईद अहमद का विद्यालय में आगमन हुआ। विद्यालय की प्राचार्या रूपल पंड्या द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। श्री अहमद ने विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सुनने की कला एवं अवलोकन कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, आत्मविकास एवं सतत प्रयास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या रूपल पंड्या ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या रूना खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इसी दिन विद्यालय के ह्युमैनिटीज एवं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत नीर्वा कंपनी की फैक्ट्री का भ्रमण कराने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने औद्योगिक कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन से संबंधित विविध पक्षों का अवलोकन किया। इस अनुभवपरक भ्रमण के लिए प्राचार्या श्रीमती रूपल पंड्या ने कंपनी के स्वामी नितम अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय द्वारा आयोजित दोनों कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से उपयोगी एवं सार्थक सिद्ध हुए।