आजमगढ़। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के देवनपुर गांव निवासी हरिगोविंद तिवारी ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ परिक्षेत्र को एक शिकायती पत्र सौंपकर धोखाधड़ी और विश्वासघात का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में हरिगोविंद ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की चंद्रकला, उनके पति जहेन्द्र, और उनके पुत्रों अविनाश व आकाश पर 29 लाख 42 हजार 79 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
हरिगोविंद के अनुसार, अगस्त 2022 में चंद्रकला और उनके परिवार ने उनसे संपर्क कर अपने पेट्रोल पंप (चंद्रकला फ्यूल सेंटर, बनकट, भुजवल) को चलाने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर एसबीआई बैंक, कप्तानगंज शाखा से 24 लाख रुपये का लोन है, जिसे चुकाने के लिए हरिगोविंद से मदद मांगी गई। बदले में, पेट्रोल पंप उनके हवाले करने और बाद में धीरे-धीरे पैसा लौटाने का वादा किया गया।
हरिगोविंद ने अपनी पत्नी बीना पांडेय (शिक्षिका) के नाम से 17 लाख रुपये का लोन लिया और 10 लाख रुपये का चेक (25 अगस्त 2022) व 7 लाख रुपये नकद चंद्रकला को दिए। इसके बाद 29 अगस्त 2022 को 7 लाख रुपये का एक और चेक दिया। कुल 24 लाख रुपये देने के बाद नोटरी शपथ पत्र के जरिए 25 अगस्त 2022 से 30 सितंबर 2023 तक पेट्रोल पंप चलाने का एग्रीमेंट हुआ।
आरोप है कि इसके बाद भी चंद्रकला और उनके परिवार ने पैसे की मांग जारी रखी। हरिगोविंद ने 7 अक्टूबर 2022 को 1,24,000 रुपये और 17 अक्टूबर 2022 को 1,18,079 रुपये चंद्रकला के खाते में ट्रांसफर किए। इसके अलावा, आरोपियों ने धर्मशाला चौराहे पर घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये और मांगे, जिसके बदले एग्रीमेंट को 30 सितंबर 2028 तक बढ़ाने का वादा किया। यह राशि भी चेक के जरिए दी गई।
हरिगोविंद ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल तक पेट्रोल पंप चलाया, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने उनसे और पैसे मांगे और मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया। बाद में चंद्रकला ने साजिश रचकर पेट्रोल पंप को किसी और को सौंप दिया। विरोध करने पर हरिगोविंद को धमकी दी गई कि “मैं दलित हूं, ज्यादा बोले तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगी। तुम्हारा पैसा अब वापस नहीं होगा।”
हरिगोविंद ने डीआईजी से गुहार लगाई है कि थानाध्यक्ष कप्तानगंज को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए जाएं। उन्होंने आरोपियों पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आरोप लगाया है।
कप्तानगंज पुलिस ने चंद्रकला, जहेद्र, अविनाश, आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है।