आजमगढ़ : आरोप! पूर्व विधायक ने मुनीब के साथ मारपीट कर शराब की दुकान में लगाया ताला

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 






पीड़ित ने कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
आजमगढ़। जिले के फूलपुर क्षेत्र में सरकारी देसी शराब की दुकान चलाने वाले रजनीश यादव ने एक पूर्व विधायक पर मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में फूलपुर कोतवाली और डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। रजनीश ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उसके मुनीब के साथ मारपीट की, उसे घायल कर दिया और दुकान से भगा कर बाहर से ताला लगा दिया। पीड़ित ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी रजनीश यादव ने बताया कि उसने सरकार द्वारा आयोजित ई-लॉटरी में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उसे अंबारी में सरकारी देसी शराब की दुकान आवंटित हुई। रजनीश के मुताबिक, सभी मानकों को पूरा करने के बाद उसने 3 अप्रैल को दुकान शुरू की और वहां अपने मुनीब को छोड़कर चला गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद स्थानीय पूर्व विधायक 10-15 लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे और लाठी-डंडों से मुनीब पर हमला कर दिया। हमले में मुनीब घायल हो गया, जिसके बाद हमलावरों ने दुकान में ताला लगाकर उसे बंद कर दिया। मुनीब ने इस घटना की जानकारी रजनीश को दी।
रजनीश ने यह भी दावा किया कि इससे पहले 27 मार्च को उसे फोन पर धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर वह अपनी जान की सलामती चाहता है तो अंबारी में दुकान शुरू न करे। पीड़ित ने इस घटना को लेकर फूलपुर कोतवाली और डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं, इस मामले में फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि उन्हें रजनीश का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। उन्होंने आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर मामले की जांच की, लेकिन प्रारंभिक जांच में आरोपों की सत्यता नहीं पाई गई। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)