आजमगढ़ में साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 






ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप सहित 5 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित ऑनलाइन सट्टेबाजी, गेमिंग और जुआ रैकेट के हेड ऑफिस का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 5 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है, जिसमें 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में साइबर क्राइम पर प्रभावी नियंत्रण के तहत की गई।
मामले का खुलासा तब हुआ जब थाना अतरौलिया के निवासी शिवकुमार की शिकायत पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर का सुराग मिला, जिसकी लोकेशन लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रेस हुई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गहन छानबीन के बाद पुलिस ने लखनऊ में इस गैंग के हेड ऑफिस पर छापा मारा। यह गिरोह देश भर में अपनी ब्रांच ऑफिसों के जरिए प्रतिदिन लाखों रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ संचालित करता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसे को विदेश, जैसे लाए आदि, ट्रांसफर करता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि लखनऊ स्थित हेड ऑफिस से फर्जी खातों के जरिए देश भर की ब्रांच ऑफिसों से इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के माध्यम से धनराशि प्राप्त की जाती थी। इसके बाद इस धन को चिन्हित खातों में ट्रांसफर करना, नकदी निकालना, क्रिप्टोकरेंसी में परिवर्तित करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजना जैसे कार्य किए जाते थे। गैंग बैलेंस शीट तैयार करने और ट्रांजेक्शन की निगरानी भी इसी हेड ऑफिस से करता था।
पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक उत्तर प्रदेश और छह बिहार के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं: 1. रणवीर कुमार (सहरसा, बिहार), 2. मोहम्मद शारीख शेख (सहरसा, बिहार), 3. मोहम्मद रफीक (सहरसा, बिहार), 4. आलोक कुमार (कानपुर, उत्तर प्रदेश), 5. अंगद कुमार (सहरसा, बिहार), 6. बदरुल (सहरसा, बिहार), 7. कृष्ण कुमार (मधुबनी, बिहार)। आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर, 5 मोबाइल चार्जर, 1 माउस और 2 जाली आधार कार्ड बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा, "साइबर अपराध पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है। इस कार्रवाई से संगठित अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया है। आगे भी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)