आजमगढ़ : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
1 minute read
0







दो साल पूर्व हुई थी शादी, वायरिंग का काम करता था मृतक
आजमगढ़। जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव में गुरुवार की शाम एक 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सत्यम मौर्या, पुत्र राम विलास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4 बजे सत्यम की मां उमा देवी उसे बुलाने के लिए कमरे में गईं। दरवाजा बंद होने पर उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने शोर मचाया और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सत्यम कमरे के पंखे से साड़ी के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे मार्टिनगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाना रामदयाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सत्यम का अपनी पत्नी शिवानी से फोन पर बात के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सत्यम की शादी 2023 में जहानागंज के बजहा गांव में हुई थी। उनकी पत्नी पिछले एक साल से मायके में रह रही थी। सत्यम वायरिंग का काम करता था और उसका एक पुत्र भी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)