आजमगढ़। अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के अधिवेशन में जितेंद्र यादव को सर्वसम्मति से संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रयागराज में आयोजित इस अधिवेशन में हाई कोर्ट के जज राम सूरत मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अधिवेशन में अधिवक्ता संघ को सशक्त बनाने, संगठित रहने, लोगों को सही न्याय दिलाने और राष्ट्रहित जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इसके साथ ही 'एक राष्ट्र, एक शिक्षा नीति' लागू करने हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा, "संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। मैं हर अधिवक्ता को भरोसा दिलाता हूं कि उनके मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैं तन-मन-धन से उनके साथ खड़ा रहूंगा। यदि किसी भी अधिवक्ता के सम्मान पर आंच आएगी, तो हम हर लड़ाई में उनके साथ होंगे।"
मुख्य अतिथि जज राम सूरत मौर्या ने जितेंद्र यादव को बधाई देते हुए कहा, "न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होती है। मुझे विश्वास है कि संघ लोगों को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा।"
इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, दिलीप बिनोद कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, आर्य अरविंद कुमार, विनोद कुमार, अलका श्रीवास्तव, चंद्रकांत त्रिपाठी, बी.एस. चौहान, ओमप्रकाश पटेल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।