आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय नेहरू हाल में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस जयंती के अवसर पर पूर्व एमएलसी मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ वाराणसी मण्डल मण्डल दिनेश चन्द्रा, मुख्य अतिथि तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, पूर्व सांसद डा. बलिराम, हीरा लाल गौतम रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौहान व संचालन मुख्य मंडल प्रभारी अरविन्द कुमार ने किया। इस दौरान फैसल अहमद ने अपने सैकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ बसपा का दामन थामा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्रा ने कहाकि जब बाबा साहब छोटे थे और स्कूल में दाखिला मिला तो शर्त थी कि स्कूल के बाहर बैठेंगे अपना टाट लेकर आयेंगे और सबसे बड़ी शर्त थी कि बाबा साहब हैण्डपम्प नहीं छू सकते थे। साहूजी महराज के सहयोग से पढ़ लिखकर देश के सबसे बड़े विद्वान बने और पूरा जीवन हमारे उत्थान में लगाया। आज उन्हीं के लिखे संविधान की वजह से आज हमें पढ़ने लिखने और पूरे हैसियत से रहने का अधिकार मिला। आज मसीहा के रूप में केवल हमारे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर साहब है। उन्होने कहाकि बाबा साहब ने कहाकि संविधान अच्छा हो अगर लागू करने वाले खराब हो तो संविधान लाभ नहीं देगा। और खराब संविधान भी अगर अच्छे लोग लागू करें तो उसका लाभ होगा। उन्होने कहाकि बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलकर हम पुन: बहन कुमारी मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने के बाद ही दम लेंगे। तभी बाबा साहब के सच्चे अनुयायी है।
भीम राजभर ने अपने सम्बोधन में कहाकि जब सब कुछ हमें बाबा साहब अम्बेडकर ने दिया हमें संविधान दिया अधिकार दिया तो फिर हम बाबा साहब के रास्ते पर चलने वाले दल बसपा के मजबूत करने में पीछे क्यों हो, आज हम पिछड़े वर्ग के लोग आगे बढ़कर बहन जी नेतृत्व में सरकार को हटाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा तभी हमारी बेहतरी बढ़ेगी। डा. बलिराम ने कहाकि बाबा साहब अगर हमारे बीच नहीं आये होते तो निश्चित रूप से हम आज जहां है वहां नहीं होते। हम लेगों को जोड़कर पुन: बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनानी पड़ेगी।
इन्दू चौधरी ने कहाकि बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर पूरे जीवन संघर्ष कर रही है। हमें उनके नेतृत्व में देश की सरकार बनानी पड़ेगी। हीरालाल गौतम ने भी पार्टी को मजबूत करने के लिए आये हुये लोगों को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ओमकार शास्त्री, अरूण पाठक, सबीहा अंसारी, अश्वनी कुमार, विजय कुमार, शंकर यादव, गया प्रसाद, रामविलास भाष्कर, चेतई राम, रामजन्म मौर्य, दीपक कुमार, मनोज यादव, राशिद अहमद, केशव भारती, फुरकान खान, प्रदीप कुमार सहित हजारों कार्यकतार्ओं ने भाग लिया।