आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग दो गांवों में आकाशीय बिजली से विद्युत ट्रांसफार्मर जले विद्युत आपूर्ति बाधित होने से गांव में पसरा अंधेरा। विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर विभाग इसकी जानकारी हुई। मुबारकपुर क्षेत्र नूरपुर सरायहाजी गांव में विद्युत आपूर्ति हेतु 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। गुरुवार को आकाशीय बिजली से यह ट्रांसफार्मर जल गया वहीं।डिलिया गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। इन दोनों गांव में विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर से बिजली आपूर्ति होती है।बिजली के आपूर्ति के लिए लगभग पांच बजे शाम को जैसे ही विद्युत आपूर्ति बहाल की गई तो पता चला की उक्त दोनों गांव के ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर जलने विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।और गांव में अन्धेरा है।
इस सम्बन्ध जेई अमन वर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली से दोनों गांव में ट्रांसफार्मर जल गया है।