इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के करियर की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है-रूपल पंड्या, प्रधानाचार्या
आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के ह्युमैनिटीज एवं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों के लिए 12 अप्रैल को नीर्वा कंपनी की फैक्ट्री का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगिक संचालन, प्रबंधन प्रणाली और उत्पादन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना था। छात्रों ने कंपनी की कार्यप्रणाली, संसाधनों के प्रबंधन, श्रमिक संचालन तथा उत्पाद निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा और इससे संबंधित अपने प्रत्यक्ष अनुभवों को वर्कशीट में दर्ज किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने इस शैक्षणिक अनुभव के लिए नीर्वा कंपनी के स्वामी नितम अग्रवाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं और उनके करियर की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है।