कासगंज। उप्र के कासगंज जिले के एक क्षेत्र के हजारा नहर पर मंगेतर के साथ घूमने आई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपियों द्वारा युवती व उसके मंगेतर का वीडियो भी बना लिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला तीन दिन पहले का है।
बताया जा रहा है कि युवती अपने मंगेतर के साथ हजारा नहर पर घूमने आई थी। उन्हें अकेला पाकर कुछ लोगों ने पहले उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया, फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। बाद में युवती ने 1098 हेल्पलाइन नंबर का फोन पर घटना से अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को हेल्पलाइन से निर्देश दिए गए। कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। सीओ आंचल चौहान, कोेतवाली पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम युवती के घर पहुंची।
साथ ही वारदात स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। युवती की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।