आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार को रास्ते को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में मुस्लिम पक्ष के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे कल्याणपुर गांव में मिथिलेश पुत्र महेंद्र अपने घर के पास रास्ते के किनारे ट्रैक्टर से बालू गिरा रहा था। उसी समय अरमान पुत्र असलम अपने चार पहिया वाहन से परिवार की महिलाओं के साथ घर जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा होने के कारण जगह की कमी हो गई, जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अरमान के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।
मारपीट के बाद अरमान के परिजनों ने डायल यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ले रही थी कि इसी बीच अजहरुद्दीन और ताज मोहम्मद नाम के दो लोग कल्याणपुर चट्टी से दलित बस्ती के रास्ते सामान लेने जा रहे थे। आरोप है कि वहां दलित पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाने से भारी पुलिस बल के साथ थाना अध्यक्ष अनुपम जायसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से जानकारी ली। जब पुलिस दलित बस्ती में पहुंची तो वहां के ज्यादातर लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। देर शाम तक गांव में पुलिस बल तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
रौनापार थाना अध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि अरमान की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।