आजमगढ़। जनपद के थाना रानी की सराय क्षेत्र के ग्राम सम्मोपुर आयमा में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता रहिमा पत्नी सहाबुद्दीन, ने थानाध्यक्ष रानी की सराय को एक लिखित शिकायत देकर अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रहिमा ने बताया कि उसका पति सहाबुद्दीन, जो रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहता है, और उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग की जा रही है।
रहिमा के अनुसार, उसकी सास रहिसुननिशा, ननद रुमाना, जेठ समसुद्दीन, और जेठानी दरक्शा बानो सहित पति सहाबुद्दीन ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। उसने कहा, "मेरे मायके वाले गरीब हैं और मांग पूरी नहीं कर सकते, जिसके चलते ससुराल वाले मुझे आए दिन गाली-गलौज और धमकियां देते हैं।" रहिमा ने यह भी आरोप लगाया कि सास और ननद के कहने पर उसके पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया और खर्चे के लिए कोई सहायता नहीं दी जा रही है। तीन बच्चों की मां रहिमा ने शिकायत में लिखा, "ऐसी स्थिति में मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं? ससुराल वाले आए दिन मुझे परेशान करते हैं।" उसने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। रहिमा की तहरीर पर पुलिस ने पति सहाबुद्दीन सहित रहीसुननिशा, रूमाना, दरक्शा बानो, शमसुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।