मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी आग, कई जरूरी कागजात जलकर राख

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है घटना की वजह
वाराणसी। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के ब्लड बैंक में मंगलवार की सुबह आग लग गई। इससे ब्लड बैंक में रखे कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। यह तो ठीक था कि आग बंद कमरे में लगी और समय रहते लोगों ने देख लिया नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। फायर ब्रिगेड और अस्पताल कर्मचारियों की मदद से आग को समय रहते बुझा लिया गया। घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मंडलीय अस्पताल में बर्न यूनिट के पास बने ब्लड बैंक में पांच कमरे बने हैं। इसमें एक में रक्तदान होता है जबकि दूसरे कमरे में दो कमरों में ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था की गई है। ब्लड बैंक में 600 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है और 30 से ज्यादा मशीनें हैं। इसके अलावा एक कमरे को स्टोर रूम बनाया गया। जहां लोगों के रक्तदान करने और ब्लड बैंक के पूरे कागजात रखे जाते हैं।
मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे ब्लड बैंक के स्टोर रूम से धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर एसपी सिंह को दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची। दमकल और अस्पताल कर्मियों की मदद से थोड़ी देर में आग को बुझा लिया गया लेकिन स्टोर में रखें सभी जरूरी कागजात जल कर राख हो गए।
एसआईसी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया ब्लड बैंक में रखे ब्लड और प्लेटलेट्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्टोर में रखें कागजात जलकर राख हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025