आजमगढ़ में जिला योगासन चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 







जिला योगासन चैंपियनशिप के साथ-साथ तहसील स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तय की गई रूपरेखा
आजमगढ़। श्री बिहारी जी मंदिर योग कक्षा प्रांगण में आज सुबह 11:00 बजे जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, आजमगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिला कोऑर्डिनेटर रमाकांत वर्मा (प्रबंधक, प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज) के मार्गदर्शन में जिला योगासन चैंपियनशिप 2025 के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आगामी 26 और 27 अप्रैल को होने वाली जिला योगासन चैंपियनशिप के साथ-साथ तहसील स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की गई।
तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं का शेड्यूल: 1. मेहनगर तहसील: 16 अप्रैल 2025 को शाहिद शिव शंकर इंटर कॉलेज, कम्हरिया में योगासन चैंपियनशिप आयोजित होगी। प्रभारी राजेश सिंह और कंपटीशन मैनेजर मुमताज अहमद होंगे। 2. बुढ़नपुर तहसील: जिला पैरा योगासन चैंपियनशिप का आयोजन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, अतरौलिया में होगा। प्रभारी शम्भू दयाल और मैनेजर दीवान गौहर होंगे।
3. फूलपुर तहसील: 18 अप्रैल 2025 को कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी में सामान्य और पैरा योगासन प्रतियोगिता होगी। डीवायएसए प्रभारी विनय यादव, योगासन कंपटीशन प्रभारी गुलाब अग्रहरि, मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी, कोच नीरज गोंड और योद्धा गौतम होंगे। इसके अतिरिक्त, राम प्रीति सत्येंद्र कुमार बालिका इंटर कॉलेज, पवई में भी 18 अप्रैल को विनय यादव के नेतृत्व में पैरा योगासन प्रतियोगिता होगी।
4. सगड़ी तहसील: कंपोजिट विद्यालय, देवरा तुर्क चारा, ब्लॉक महाराजगंज में अर्चना सिंह के नेतृत्व में योगासन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतिभागियों के लिए जानकारी-योगासन प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी जिला सचिव अशोक कुमार गुप्ता से संपर्क करें: 7905298001।
बैठक में लौटू, अनंत, रश्मि, अशोक, इंद्रजीत, मनमोहन, रजत, कुलदीप, दीनदयाल, सीनियर खिलाड़ी, कैप्टन और कोच उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इन आयोजनों को सफल बनाने का संकल्प लिया। आगामी योजनाएं : जिला योगासन चैंपियनशिप के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह आयोजन न केवल योग को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित भी करेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)