जबरिया रास्ते में रोककर घटना को दिया अंजाम, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवापार ग्राम सचिव का रास्ता रोक मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली पर अजमतगढ़ खंड विकास क्षेत्र के देवापार ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र कनौजिया पुत्र मोहराब निवासी शिवपुर महाराजगंज ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह देवापार गांव में मंगलवार की शाम 4 बजे जा रहे थे कि सोहरैया के समीप स्कार्पियो सवार के द्वारा रास्ते में स्कॉर्पियो से रोककर और रास्ता खाली करने के कहने पर स्कॉर्पियो से उतरकर अमित पुत्र रामकेश, रंजीत पुत्र श्यामकेर, श्यामू पुत्र भोला, बृजेश पुत्र प्रेम निवासीगण देवापार ने लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर जीयनपुर पुलिस ने चारों आरोपित पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।