सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव बारूगढ़ में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमिका के साथ झगड़े के बाद एक युवक ने उसकी चुनरी से फंदा बनाकर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवती ने अपने प्रेमी के शव को पेड़ से उतारा और रातभर उसके पास बैठकर रोती रही। सुबह उसने ही प्रेमी के परिजनों को इसकी सूचना दी। दोनों अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते थे और उनके रिश्ते को लेकर परिजन नाखुश थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बारूगढ़ निवासी समरेज (25 वर्ष) पुत्र हामिद का पास के गांव कुरड़ीखेड़ा की एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी थी, लेकिन वे इस रिश्ते के खिलाफ थे। करीब दो सप्ताह पहले दोनों परिवारों और समाज के लोगों के बीच पंचायत हुई थी, जिसमें समरेज को युवती से थप्पड़ भी लगवाए गए थे। इसके बावजूद दोनों का संपर्क जारी रहा।
शनिवार रात करीब 11 बजे समरेज ने युवती को फोन कर गांव के बाहर बुलाया और उसे बाइक पर बैठाकर बारूगढ़ के एक खेत में ले गया। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़े के बाद युवती ने समरेज द्वारा दिया गया फोन लौटाकर घर जाने की बात कही। इससे नाराज समरेज ने उसकी चुनरी छीन ली और आत्महत्या की धमकी दी। युवती के नहीं रुकने पर उसने पेड़ पर चढ़कर चुनरी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
युवक की चीख सुनकर युवती वापस लौटी और उसे पेड़ से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रातभर युवती शव के पास बैठी रोती रही। रविवार सुबह उसने समरेज के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने युवती से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरा घटनाक्रम बताया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। युवती से पूछताछ के आधार पर घटना की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक और युवती के बीच विवाद के बाद यह कदम उठाया गया। मामले की गहन जांच की जा रही है।