आजमगढ़ : ससुराल वालों ने चिता से उतरवाया दामाद का शव

Youth India Times
By -
1 minute read
0

 





श्मशान घाट पर ही जमकर हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस
आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा बवाली मोड गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवकुमार शिल्पकार (30) पुत्र मोहन ठठेरा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम लगभग 5 बजे शिवकुमार ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि शिवकुमार की शादी बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के पकवा इनार निवासी रूपा से हुई थी। दो महीने पहले उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था और वह बच्चे के साथ अपने मायके में रह रही थी। 29 मार्च को बच्चे की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद से शिवकुमार गहरे तनाव में था। उसका अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
मौत के बाद मंगलवार सुबह परिजन शव को तमसा नदी के गुजरपार तट पर जलाने के लिए ले गए। इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने इसकी सूचना मुबारकपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुबारकपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शिवकुमार अपने परिवार में पांच भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025