मां के साथ बेटी के भी नखरे लाजवाब

Youth India Times
By -
2 minute read
0

 







दामाद के साथ भागी सास ने बेटी को लेकर कही यह बात
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद मामले में पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों पुलिस के सामने लगातार कई ऐसी बातों का खुलासा कर रहे हैं, जिससे पुलिस भी खुद हैरान हो गई है. सास के अनुसार पति तो उसे मारता-पीटा था ही, लेकिन बेटी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सास अपना देवी ने कहा मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़ है। पहले बेटी ने मेरे साथ बदसलूकी की. दामाद से बात करने पर मुझे उल्टा-सीधा बोलती थी।
सास अपना देवी ने रुआंसे स्वर में कहा- मैंने ही अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल से करवाया था, लेकिन वही मुझ पर शक करने लगी थी. वो मुझे टोका करती थी. कहती थी कि मैं राहुल से बात न करूं. तब मेरा राहुल के साथ ऐसा कुछ रिश्ता था ही नहीं. बस हम दोनों बातें किया करते थे. मगर घर वालों ने इसे गलत तरीके में लिया. बेटी के बाद पति जितेंद्र ने तो हद ही पार कर दी.
अपना देवी बोली- जितेंद्र रोज शराब पीकर मुझसे राहुल की बात छेड़ता. फिर गाली गलौज करता और कहता कि तेरे तो राहुल के साथ नाजायज संबंध हैं. मैं उसे मना भी करती कि ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं होता. बस मुझ पर इल्जाम लगाता रहता. इन सब से मैं तंग आ चुकी थी. मगर बेटी की शादी थी, इसलिए चुप थी. सारी बातें मैं राहुल से शेयर करती थी क्योंकि वो मुझे समझता था.
सास ने आगे बताया- हद तो तब पार हो गई, जब पति जितेंद्र ने कहा कि मैं राहुल के साथ भाग जाऊं. बस फिर क्या था, मैंने राहुल को यह बात बताई. हम दोनों ने फिर तय किया की अब तो हम साथ ही रहेंगे. इसके बाद हमने भागने की प्लानिंग की और हम बिहार के मुजफ्फरपुर चले गए. हमने सोचा कि अब हम सबसे दूर रहेंगे. कुछ समय मुजफ्फरपुर के होटल में रहे. फिर जैसे ही हम बिहार-नेपाल बॉर्डर पहुंचे हमें पता चला कि पुलिस हमें तलाश रही है. हमने खुद ही सरेंडर करने का फैसला लिया.
वहीं, सास संग भागे दामाद ने कहा- हमने कुछ गलत नहीं किया है. इन्हें इनका पति टॉर्चर देता था. ये फोन पर मुझे सब बताती थीं. टॉर्चर तो इनको पहले से दिया जाता था, लेकिन मेरा और शिवानी का रिश्ता तय होने के बाद से तो उन लोगों ने हद ही पार कर दी थी. मैंने तो बस इनका साथ दिया है. ये चाहती हैं तो मैं इनसे शादी करने को भी तैयार हूं. शर्त ये है कि इसमें इनकी रजामंदी होनी चाहिए। सास ने कहा वह भी राहुल के साथ ही रहना चाहती है और शादी भी उसी से करना चाहती है. जब सास से सवाल किया गया कि बिना तलाक आप शादी नहीं कर सकतीं तो बोलीं- मैं ऐसे भी उसके साथ रहने को तैयार हूं. बस साथ उसी के रहना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)